धनबाद (DHANBAD) - निजी अस्पतालों में आईएमए के आह्वान पर आज सभी सेवा बंद है.  जिले  के सभी जांच घर भी बंद रखे गए हैं. लगातार व्यवसायी वर्ग से लेकर डॉक्टर्स को धमकी, उनपर हमला, रंगदारी  कॉल भेज कर रंगदारी मांगी जा रही है.  यहां की गिरती कानून व्यवस्था को लेकर निजी अस्पताल संचालकों ने हड़ताल कर विरोध जताया.धनबाद में रंगदारी और हमला को लेकर व्यवसायी वर्ग में खासा आक्रोश है.

डॉक्टर से करोड़ों की फिरौती की मांग

पिछले दिनों डॉक्टर समीर कुमार को शूटर अमन सिंह गैंग के छोटू सिंह द्वारा एक करोड़ फिरौती और प्रति माह 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गयी. इस घटना के बाद डॉक्टर जिला छोड़कर चले गए हैं. वहीं पुलिस ने  चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.  बावजूद आईएमए पुलिस पर भरोसा नहीं कर रहा है.  अपने पूर्व घोषित हड़ताल के तहत सोमवार को जिले  के सभी निजी अस्पताल  एकदिवसीय हड़ताल कर सभी सेवाओं को बंद कर दिया है.

नहीं हुआ मरीजों का इलाज

धनबाद के अशर्फी अस्पताल में जहां रोज ओपीडी में 100 से अधिक मरीज आते थे. अस्पताल में सोमवार को मरीज आए तो जरूर लेकिन उनका इलाज नहीं हुआ. उन्हीं मरीजों की चिकित्सा हुई जो पहले से भर्ती थे. हालांकि जो गंभीर मरीज आए, उन्हें कोई न कोई व्यवस्था की गई और सरकारी अस्पतालों में जाने की सलाह दी गई.  अशर्फी अस्पताल के संचालक का कहना है कि वह लोग  आईएमए के साथ है.   धनबाद के डॉक्टर अपराधियों के निशाने पर हैं और प्रशासन पूरी तरह से फेल है.  ऐसे में बिना सुरक्षा के इलाज संभव नहीं है.  डॉक्टर समीर जैसे डॉक्टर धनबाद छोड़कर बाहर बैठे हुए है.

रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह,धनबाद