रांची (RANCHI) : मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच  IAS पूजा सिंघल ईडी ऑफिस पहुंची. उनके पति अभिषेक झा भी उनके साथ मौजूद थे. करीब घंटे भर पूर्व पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार भी ईडी ऑफिस पहुंचे. गौरतलब है कि ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल के करीब 25 ठिकानों पर पिछले दिनों छापेमारी की. छापेमारी में 19.31 करोड़ रुपये और 300 करोड़ के दस्तावेज जब्त किये गये थे. इसी संदर्भ में ईडी ने पूजा सिंघल को समन भेजा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल और उनके पति से ईडी मनरेगा घोटाले मामले में लंबे चौड़ सवालों के साथ गहन पूछताछ करेंगी. बाहर जहां भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं, वहीं भीतर ईडी की महिला कर्मी भी तैनात दिखीं.