रांची (RANCHI) : आखिरकार प्रवर्तन निदेशालय ने अधिकारी और खनन सचिव पूजा सिंघल को अपने दफ्तर बुलाया और उनसे पूछताछ हो रही है. सोमवार को ईडी ने पूजा सिंघल को सम्मन भेजा था और उन्हें पूछताछ में सहयोग के लिए दफ्तर आने को कहा था.पूजा सिंघल अपने पति अभिषेक झा के साथ लगभग मंगलवार को 11 बजे हिनू स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचीं.
पूजा सिंघल सिंह यूपी के संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में टीम पूछताछ कर रही है. पल्स हॉस्पिटल से मिले कागजात और चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार से पैसों के संबंध में मिली जानकारी को लेकर पूछताछ हो रही है. पूजा सिंघल संभावित सवालों के जवाब संभवतः तैयार करके आई हैं.
Recent Comments