रांची (RANCHI) : सूत्रों की माने तो झारखंड कैडर की सीनियर आईएएस पूजा सिंघल सस्पेंड कर दी जाएंगी. इस बाबत बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में कदम उठाया जाएगा.
पिछले दिनों देश भर में पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर एक साथ छापमारी हुई. छापेमारी में 19.31 करोड़ रुपये और 300 करोड़ के दस्तावेज जब्त किये गये थे. मंगलवार सुबह से ही पूजा सिंघल और उनके पति से ईडी कार्यालय में पूछताछ जारी है. इसी बीच खबर है कि बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में पूजा सिंघल को निलंबित करने संबंधित प्रस्ताव आ सकता है. जानकारी के मुताबिक कैबिनेट इस प्रस्ताव पर हरी झंडी लगाने के मूड में है.
Recent Comments