रांची ( RANCHI) : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की कार्रवाई झेल रही हैं. मंगलवार को पूजा सिंघल और उनके पति ईडी के बुलावे पर जोनल ऑफिस पहुंचे.

अप्रत्याशित कार्रवाई से विचलित हैं पूजा सिंघल

    गौरतलब है कि  6 मई को प्रवर्तन निदेशालय ने खान सचिव पूजा सिंघल के आवास और उनके पति अभिषेक झा के हॉस्पिटल व अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी में 19.31 करोड़ रुपये और 300 करोड़ के दस्तावेज जब्त किये गये थे.  इन तमाम प्रकरण के अलावा खूंटी में मनरेगा योजना में घोटाले को लेकर उनसे पूछताछ चल रही है. पूजा सिंघल अपने और परिवार के ऊपर अप्रत्याशित कार्रवाई से विचलित हैं. पूछताछ के दौरान कभी-कभी वह घबराई हुई नजर आईं.

छुट्टी में भी ठिकाना रांची होगा

      इधर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ने कार्मिक विभाग को छुट्टी का आवेदन दिया है. उन्होंने आवेदन में 30 मई तक अवकाश पर रहने की अनुमति मांगी है. इस आशय की प्रति मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को भी भेजी गई है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को भी आवेदन प्रेषित किया गया है. आवेदन में उन्होंने अत्यावश्यक निजी कार्य के लिए छुट्टी मांगा है. भले पूजा सिंघल आफिसियली छुट्टी ले लें,पर रहना तो उन्हें रांची में ही होगा.