रांची (RANCHI) : देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष अब केंद्र सरकार को घेरते दिख रहा है. झारखंड में कांग्रेस-झामुमो बड़े आंदोलन की रूप रेखा बनाने में जुट गया है. बेलगाम महंगाई से मिडिल क्लास परिवार का बजट बिगड़ गया है. महंगाई को लेकर अब सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगी. इस कड़ी में झामुमो –कांग्रेस ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर दी.
प्रेस वार्ता में झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड में भाजपा फिजूल के मामले को लेकर बयान दे रही है. लेकिन बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा के लोगों के जबान से एक शब्द नहीं निकल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर जाते हैं. वापस आने के बाद उसका सारा खर्चा जनता पर थोप देते हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई से यहां के लोगों के थाली का स्वाद बिगड़ गया है. उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल 100 के पार चला गया,रुपया गिर रहा है. लेकिन प्रधानमंत्री चैन की निंद्रा में सोए हैं. उन्होंने कहा कि जब मोदी जी मुख्यमंत्री थे तब रुपया गिरने पर उनकी बयान बाजी शुरू हो जाती है. लेकिन अब देश में रुपया की क्या हालत है किसी से छुपा नहीं है.
वहीं विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि मुद्दों से भटकाने के लिए भाजपा देश में अजान और हनुमान चालीसा के मामले में लोगों को उलझा रही है. उन्होंने कहा कि अब जनता फिजूल के मुद्दों पर ध्यान नहीं देने वाली है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ झारखंड में झामुमो- कॉंग्रेस संयुक्त रूप से आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है. लोगों में प्रधानमंत्री और भाजपा के प्रति गुस्सा है.
कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान नौकरी छीनने का काम भाजपा ने किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि अपने फायदा के लिए प्रधानमंत्री ने हवाई जहाज खरीदा. देश में महंगाई चरम पर है. सब्जी से लेकर तेल तक महंगा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के लोगों के थाली से निवाला छीन लिया है.
Recent Comments