दुमका (DUMKA) : साहित्य अकादमी से पुरस्कृत नीलोत्पल मृणाल पर गंभीर आरोप लगे हैं. गोरखपुर (यूपी) की रहने वाली एक महिला ने साहित्यकार पर शादी का झांसा देकर दस साल तक यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस बाबत दिल्ली के तिमारपुर पुलिस स्टेशन में रेप का केस दर्ज हुआ है.
सोशल साइट पर हुई थी पीड़िता से दोस्ती
जानकारी के मुताबिक पीड़ता ने बताया कि करीब दस साल पहले सोशल मीडिया पर नीलोत्पल से उसकी दोस्ती हुई थी. वर्ष 2013 में लेखक ने पहली बार उसके साथ रेप किया. पीड़िता के मुताबिक पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए नीलोत्पल उसे शादी का झांसा देता रहा. बता दें कि डार्क हॉर्स’ और ‘औघड़’ से चर्चा में आए नीलोत्पल को वर्ष 2016 में ‘साहित्य अकादमी युवा अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था.
Recent Comments