रांची (RANCHI) : झारखंड की सीनियर IAS अधिकारी पूजा सिंघल  और उनके पति से  रांची के हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस में अधिकारियों की पूछताछ मंगलवार की  शाम साढ़े पांच बजे के बाद भी जारी है. सुबह 11 बजे से आईएएस और उनके पति ईडी के अधिकारियों के लंबे-चौड़े प्रश्नों को झेल रहे हैं. पूजा से कभी अकेले तो कभी पति अभिषेक झा के साथ तो कभी सीए सुमन कुमार के साथ तो कभी तीनों को साथ बैठा कर पूछताछ की जा रही है. इस बीच ईडी ऑफिस मं बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के भी पहुंचने की खबर है.

अप्रत्याशित कार्रवाई से विचलित हैं पूजा सिंघल

बता दें कि    6 मई को प्रवर्तन निदेशालय ने खान सचिव पूजा सिंघल के आवास और उनके पति अभिषेक झा के हॉस्पिटल व अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी में 19.31 करोड़ रुपये और 300 करोड़ के दस्तावेज जब्त किये गये थे.  इन तमाम प्रकरण के अलावा खूंटी में मनरेगा योजना में घोटाले को लेकर उनसे पूछताछ चल रही है. पूजा सिंघल अपने और परिवार के ऊपर अप्रत्याशित कार्रवाई से विचलित हैं. पूछताछ के दौरान कभी-कभी वह घबराई हुई नजर आईं. मंगलवार सुबह से ही पूजा सिंघ्रल ईडी के तीखे सवालों को झेल रही है. ईडी के अधिकारियों को अपने खातों में जमा हुए करोड़ों रुपये का हिसाब दे रही हैं. सूत्रों के हवाले मिल रही जानकारी को माने तो ईडी के अधिकारी को तीनों में किसी के जवाब से संतुष्टि नहीं मिल रही. पूजा सिंघल जब सुबह ईडी ऑफिस पहुंची थीं, तब भी उनके चेहरे की रौनक गायब थी, मीडिया को देख कर जिस तरह नजर चुरायीं, वह उनके लिए नया ही था. सूखे चेहरे के साथ वे बिना किसी को कोई जवाब दिए भीतर चली गईं.

बहरहाल, आज की ईडी की कार्रवाई पर हर किसी की नजर है क्योंकि अगर 24 घंटे के लिए भी वह हिरासत में ली जाती हैं तो सरकारी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है.