रांची (RANCHI) :  मनरेगा घोटाला मामले में  मंगलवार को करीब नौं घंटे ईडी के सवालों को झेलने वाली झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल  बुधवार को भी हिनू स्थित ईडी कार्यालय पहुंची. सुबह सवा दस बजे पूजा सिंघल अकेले ही ईडी ऑफिस आईं. प्रोजेक्ट भवन में पांच मिनट में अपने दफ्तर से सेमिनार हॉल तक का रास्ता तय कर लेने वाली पूजा सिंघल की चाल कल की तरह ही आज भी ढीली दिखी. चेहरे की रौनक भी फीकी रही. माना जाता है कि ईडी आज उनसे पहले अकेली ही पूछताछ करेगी. मंगलवार को पूजा सिंघल को कभी अकेले तो कभी पति अभिषेक झा के साथ सामने बिठा कर तो कभी सीएम सुमन कुमार के साथ पूछताछ की. बुधवार को अकेली ही ईडी के सवालों को घंटे भर से झेल रही हैं.

अभिषेक झा कुछ देर में पहुंच सकते हैं ED OFFICE

माना जा रहा है कि कुछ ही देर में अभिषेक झा भी ईडी ऑफिस पहुंचेंगे. इसके बाद पूजा सिंघल और अभिषेक झा को आमने सामने बैठा कर भी सवाल पूछे जा सकते हैं. सीए सुमन कुमार के साथ भी उनसे पूछताछ की जा सकती है. बता दें कि CA सुमन कुमार का रिमांड 12 मई को खत्म होने वाला है.

आज निलंबित हो सकती हैं पूजा सिंघल

झारखंड सरकार भी पूजा सिंघल के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. इस बाबत बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में प्रस्तावित  कैबिनेट की बैठक में कदम उठाया जाएगा. बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में पूजा सिंघल को निलंबित करने संबंधित प्रस्ताव आ सकता है. जानकारी के मुताबिक कैबिनेट इस प्रस्ताव पर हरी झंडी लगाने के मूड में है. गौरतलब है कि पिछले दिनों देश भर में पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर एक साथ छापमारी हुई. छापेमारी में 19.31 करोड़ रुपये और 300 करोड़ के दस्तावेज जब्त किये गये थे.