रांची (RANCHI) : पूजा सिंघल के करीबी अभिजीत सेन के कोलकाता ठिकाने  पर ED के द्वारा  छापेमारी जारी है. बता दें कि पूजा सिंघल और उनसे जुड़े कई करीबियों के25  ठिकाने पर 6 मई को छापेमारी की थी.  झारखंड के रांची, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर व दिल्ली एनसीआर में की गई छापेमारी  19.31 करोड़ रुपये और 300 करोड़ के दस्तावेज जब्त किये गये थे. 

10मई को 9 घंटे ED ने की थी लंबी पूछताछ

 कल 9घंटे की लंबी पूछताछ के दौरान ED   दफ्तर में छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेज से भरे 2 बक्से मंगाए गए थे. कुछ बैंककर्मियों की भी मदद ली थी. हालाकि पूजा सिंघल से ED लगातार मनरेगा मामले की पूछताछ कर रही थी. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से ED दूसरे दिन भी पूजा सिंघल को ED दफ्तर बुलाया और सुबह करीब साढ़े दस बजे से उनसे पूछताछ जारी है.