चाईबासा (CHAIBASA) : भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के कुख्यात नक्सली ने कारोबारियों पर धमकी भरा पत्र जारी किया है. जिसके बाद कारोबारियों के मन में डर का माहौल उत्पन्न हो गया है. धमकी भरे पत्र में पैसे की मांग की गई है.

पत्र में लेवी और पैसों की मांग

मोछू उर्फ मेहनत के नाम पर सारंडा के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा “कम्युनिस्ट भाकपा मायोवादी छोटानागपुर” के लेटर पैड पर कारोबारियों को धमकी भरा पत्र जारी किया है जिसमें लेवी और पैसों की मांग की जा रही है. ऐसे पत्र पाकर कारोबारी दहशत में हैं. हालांकि, पत्र को देखकर यह साफ प्रतीत हो रहा है कि यह माओवादी संगठन का नहीं बल्कि किसी असामाजिक तत्व द्वारा नक्सलियों के नाम पर पैसा उगाही करने का एक शार्टकट रास्ता है.

लेटर पैड पर लिखा मायोवादी

पहले सारंडा, कोल्हान, पोडा़हाट आदि जंगलों समेत ओडिसा और झारखंड के कई जिलों को मिलाकर भाकपा माओवादी ने दक्षिणी छोटानागपुर जोनल कमिटी और सारंडा के लिये सारंडा सब जोनल कमिटी बनाई थी.लेकिन बीते कुछ वर्षों से दक्षिणी छोटानागपुर जोनल कमिटी को भंग कर उसकी जगह दक्षिणी जोनल कमिटी बनाई गई है. भाकपा माओवादी के नाम पर व्यवसायियों को जो पत्र दिया जा रहा है. कम्युनिस्ट भाकपा मायोवादी छोटानागपुर के नाम से दिया जा रहा है. इस लेटर पैड पर लिखा “मायोवादी” शब्द अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है क्योंकि नक्सली अपने पैड पर “माओवादी” लिखते हैं.

अशिक्षित ग्रामीण द्वारा लिखा गया है पत्र

लेटर पैड पर जो धमकी भरे शब्द लिखे गए हैं, उसमें काफी गलतियां हैं, जोकि कोई अशिक्षित ग्रामीण द्वारा लिखा गया मालूम होता है. माओवादी नक्सली कभी भी लेवी संबंधित जारी लेटर पैड पर सजाये मौत, मौत, मौत का उल्लेख नहीं करता है. कुछ माह पूर्व ही बड़ाजामदा आदि क्षेत्र के कारोबारियों को पीएलएफआई नक्सली संगठन के नाम पर एक असामाजिक संगठित गिरोह द्वारा लेटर भेज पैसों की मांग की जा रही थी. इसका उद्भेदन कर पुलिस ने असामाजिक तत्वों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर किया था. इस मामले में भी सारंडा क्षेत्र के असामाजिक तत्वों के ही शामिल होने की बात कही जा रही है जो कुख्यात नक्सली मोछू के नाम पर लेवी की मांग कर रहे हैं.

रिपोर्ट : संदीप गुप्ता, गुवा/चाईबासा