रांची (RANCHI) : आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा बुधवार को शाम करीब साढ़े चार बजे हिनू स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे. सुबह 10 बजे से पूजा सिंघल से ईडी कार्यालय में अकेले पूछताछ की जा रही थी. करीब सात घंटे पूजा सिंघल से अकेले पूछताछ की गई. उम्मीद जाहिर की जा रही है कि अब उन्हीं सवालों को पूजाके पति से भी पूछा जाएगा. क्रॉस चेक के जरिए सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी संभवत: दोनों को आपने सामने बैठा कर भी ईडी सवाल बरसाएगी.
कोलकाता में करीबी के ठिकानों पर छापेमारी
बता दें कि ईडी ने मंगलवार को पूजा सिंघल और अभिषेक झा से करीब नौ घंटे पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान उनकी आमदनी के स्रोतों, मनरेगा घोटाले में उनकी भूमिका, जूनियर इंजीनियर राम विनोद प्रसाद सिन्हा के बयानों के साथ उनके बैंक खाते में जमा नकद राशि से संबंधित सवाल पूछे थे. वहीं आज पूजा सिंघल के करीबी अभिजीत सेन के कोलकाता स्थित चार ठिकाने पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 6 मई को झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे देश में पूजा सिंघल के करीब 25 ठिकानों पर तोबड़तोड़ छापेमारी की थी. इस छापेमारी में रांची से 19 करोड़ रुपये से ज्यादा सिर्फ कैश बरामद हुआ था वहीं 300 करोड़ रुपए के दस्तावेज भी मिले थे. इस घटना के बाद से ही हड़कंप मचा है.
Recent Comments