रांची (RANCHI) : मनरेगा घोटाला मामले में  बुधवार को वरिष्ठ आईएएस पूजा सिंघल गिरफ्तार कर ली गईं. गौरतलब है कि 6 मई को देश भर में पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर एक साथ छापमारी हुई. छापेमारी में 19.31 करोड़ रुपये और 300 करोड़ के दस्तावेज जब्त किये गये थे. मंगलवार और बुधवार को लगातार दो दिन ईडी ऑफिस में उनसे पूछताछ की गई थी. बुधवार को भी उनके करीबी के ठिकाने पर कोलकाता में ईडी ने छापे मारे थे.