रांची- प्रवर्तन निदेशालय यानी  ED ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और खनन सचिव पूजा सिंघल की गिरफ्तारी की सूचना झारखंड सरकार को दे दी है. दिल्ली स्थित मुख्यालय से यह सूचना राज्य सरकार के मुख्यालय को दे दी गई है.

आय से अधिक संपत्ति मामले में पूजा सिंघल गिरफ्तार

ईडी के सूत्रों के अनुसार दिल्ली स्थित मुख्यालय ने मुख्यमंत्री सचिवालय और मुख्य सचिव को पूजा सिंघल की गिरफ्तारी की विधिवत सूचना दे दी है.वित्त मंत्रालय के अधीन प्रवर्तन निदेशालय ने बताया है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया गया है. राज्य सरकार अपने स्तर से इस संबंध में कार्रवाई करे.

पूजा सिंघल होंगी निलंबित

सूचना के बाद राज्य सरकार झारखंड में सेवा दे रही आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. ईमेल के माध्यम से यह सूचना राज्य सरकार को मिली है. कार्मिक विभाग संचिका तैयार करनी शुरू कर दी है. पूजा सिंघल भारतीय प्रशासनिक सेवा 2000 बैच के झारखंड कैडर की अधिकारी हैं.