रांची (RANCHI) : IAS पूजा सिंघल को गुरुवार सुबह होटवार जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच ED कार्यालय लाया गया. पति अभिषेक झा भी ED दफ्तर पहुंच चुके हैं. बता दें कि पूजा सिंघल को ईडी ने पांच दिनों के रिमांड पर लिया है. माना जा रहा है कि ED पूजा सिंघल से आज लगातार लम्बी पूछ्ताछ कर सकती है.
रोज एक परिजन से होगी मुलाकात
पांच दिनों की रिमांड के दौरान पूजा सिंघल को प्रतिदिन अपने वकील से मिलने की इजाजत मिलेगी. इसके अलावा रोज किसी एक परिजन से मिलने की छूट रहेगी. रिमांड अवधि ख़त्म होने के बाद जांच एजेंसी इन्हें दोबारा कोर्ट में पेश करेगी. इसके बाद पूजा सिंघल को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेजा जा सकता है.
आज गिरफ्तार हो सकते अभिषेक झा
ED कार्यालय के बाहर गहमागहमी बनी हुई है. मनी लाउंड्रिंग और मनरेगा घोटाले में आरोपी पूजा सिंघल की जांच के लिए मेडिकल की टीम भी सदर अस्पताल से पहुंच कर हेल्थ की जांच करेगी. CA सुमन कुमार ED दफ्तर से कोर्ट के लिए प्रस्थान कर गया. गौरतलब है कि सुमन कुमार की रिमांड का आज आखिरी दिन है. सूत्रों की माने तो पति अभिषेक झा को भी ED गिरफ्तार कर सकती है. बता दें कि बुधवार को चर्चा उठी थी कि अभिषेक झा की भी गिरफ्तारी हो गई है. पर रात में स्थिति स्पष्ट हुई कि अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Recent Comments