रांची (RANCHI) : झारखण्ड की खनन विभाग और उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल अपनी ठसक और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती रही हैं. अक्सर दफ्तर में फ्लोरल प्रिंट की साड़ी या प्रिंटेड सूट में नजर आने वाली को जब कोई एयरपोर्ट और अन्य मेट्रो सिटी देखता तो पहचानने में कुछ मिनटों के लिए दिक्कत होती. ड्रेस से लेकर गेटअप तक सब वेस्टर्न होता. पूजा को महंगी जूलरी का शौक  था. गिरफ़्तारी के समय भी उनके कानों में हीरे की इयररिंग और हाथों में हीरे से जड़े हुए एमरल्ड की अंगूठी साफ़ दिखाई दे रही है. महंगी घड़ियों की शौक़ीन पूजा को हाथों में रोलेक्स की घड़ी पहनकर ED  के दफ्तर में भी देखा जा सकता है.

बच्चों को घूमाने लंदन ले जाती थी पूजा 

पूजा अपने बच्चों को लेकर हमेशा विदेश दौरे पर रहती थी. छुट्टियों में बच्चों के साथ कभी लंदन तो कभी कहीं और की सैर करती थीं. महंगे जीवन जीने की शौकिन थी और परिवार का स्तर भी इसके अनुसार रखती थी.  पूजा सिंघल ने कम उम्र में ही आईएएस राहुल पुरवार से शादी कर ली थी. महज तीन वर्ष यह संबंध रहा. राहुल से तलाक हो गया. बीच में कई संबंध पनपे पर रिश्तों का जामा नहीं पहन सके.  फेसबुक पर  ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहे अभिषेक झा से दोस्ती  हुई. अभिषेक के इंडिया लौटने पर जिम में साथ बिताया समय दोस्ती को खाद-पानी दिया. दोस्ती रिश्ते में तब्दील हो गई और अभिषेक झा पूजा के दूसरे पति बन गए. दोनों पति से उनके तीन बच्चे हैं.

खेल विभाग नहीं भूलेगा पूजा सिंघल का योगदान 

 विवादों में घिरी पूजा सिंघल का एक पक्ष ऐसा है जिसके लिए अक्सर उन्हें याद किया जाता है. खनन विभाग से पूर्व पूजा सिंघल खेल विभाग की सचिव थी. नई खेल नीति बनी. उनके कार्यकाल के दौरान खेल विकास पदाधिकारियों की नियुक्ति सभी 24 जिलों के लिए हुई थी. इनके ही कार्यकाल के दौरान खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति भी राज्य सरकार ने दी.