रांची (RANCHI) : आईएएस पूजा सिंघल के अकाउंटेंट सुमन कुमार की रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ा दी गयी. सीए सुमन कुमार को ईडी ने शनिवार को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोर्ट ने पांच दिन के रिमांड पर ईडी को सौंपा था. रिमांड की अवधि आज पूरी हो गई. लेकिन कोर्ट में ईडी ने गुरुवार को फिर सुमन कुमार की रिमांड बढ़ाने की मांग की. इसपर प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने सुमन कुमार की रिमांड अवधि को और चार दिन के लिए बढ़ा दिया है.
बुधवार की देर शाम आईएएस पूजा सिंघल को भी ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहीं कोर्ट ने उन्हें भी पांच दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. अब सुमन कुमार को फिर रिमांड पर लेने के बाद दोनों को आमने सामने बिठा कर पूछताछ ईडी कर सकती है.

Recent Comments