रांची (RANCHI) : प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की गिरफ्त में आने के बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल का ब्लड प्रेशर हाई हो गया है. उन्हें चक्कर भी आ रहा है. बीती रात पूजा सिंघल ने होटवार जेल में बिताया. जेल में उन्हें नींद नहीं आई. ठीक से भोजन भी नहीं किया.
         गुरुवार को पूजा सिंघल को ईडी ऑफिस कड़ी सुरक्षा में लाया गया. मेडिकल टीम में उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया. डॉक्टर ने बताया कि पूजा सिंघल बदहवास और घबराई हुई हैं. इसी कारण उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है. उनका ब्लड प्रेशर चार बार चेक किया गया. 
          डॉक्टरों के अनुसार पहली बार चेक करने पर उनका ब्लड प्रेशर 182/104 था. अंतिम चेकअप में यह 152/100 था. मेडिकल टीम के अनुसार ज्यादा चिंता की बात नहीं है. जरूरत पड़ेगी तो डॉक्टरों की एक टीम तुरंत वहां पहुंच जाएगी. पूजा सिंघल से पूछताछ जारी है. उनके पति अभिषेक झा को भी ईडी ने बुलाया है. अभिषेक झा भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं.