रांची(RANCHI) : आईएएस पूजा सिंघल को झारखंड सरकार ने आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित कर दिया है. 6 मई को पूजा सिंघल के देश भर में 25 से अधिक ठिकानों पर छापामारी की गई थी. छापेमारी में करीब बीस करोड़ रूपए की बरामदगी हुई थी. उसके बाद से ही उनके निलंबन की उम्मीद जाहिर की जा रही थी.  बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर होटवार जेल भेजा गया था. गुरुवार को रिमांड के पहले दिन ईडी ऑफिस में हैं.