रांची (RANCHI) :  निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार गुरुवार को फिर ईडी ऑफिस पहुंचे. आज फिर उनसे पूछताछ होगी. गौरतलब है कि सीए सुमन कुमार रिमांड अवधि गुरुवार को चार दिन और बढ़ा दी गयी.  इससे पहले भी सुमन पांच दिनों तक ईडी के रिमांड पर थे जिसकी अवधि आज खत्म हो गई थी. ईडी ने   सुमन कुमार को नौ दिन और रिमांड पर लेने के बाबत मांग की थी. प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने गुरुवार को चार दिनों के लिए रिमांड की स्वीकृति दी.

कड़ा हुआ ED का लहजा !

उधर पूजा सिंघल भी गिरफ्तारी के बाद पहले दिन ईडी दफ्तर पहुंची. वे ईडी के पांच दिनों के रिमांड पर हैं. करीब पांच घंटे से उनसे ईडी लगातार सवाल पूछ रही है. सूत्रों के हवाले मिली खबर की माने तो आज निलंबित आईएएस से ईडी कड़े लहजे में पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक 6 मई को पूजा सिंघल के ठिकानों पर जब पूछताछ की जा रही थी, तो उससे पहले ही एक पुलिस अधिकारी ने इसकी सूचना उन्हें फोन पर दे दी थी. हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. माना जा रहा है कि आज फिर सीए सुमन कुमार और पूजा सिंघल को आमने सामने बिठा कर पूछताछ की जाएगी.