रांची (RANCHI) : ईडी के द्वारा गिरफ्तार झारखंड सरकार में खनन सचिव पूजा सिंघल को हेमंत सरकार ने निलंबित कर दिया है. मुख्यालय के द्वारा प्रेषित सूचना के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की है. दी न्यूज़पोस्ट डाट इन की खबर पर मुहर लगी है.
बुधवार की शाम पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली स्थित मुख्यालय ने राज्य सरकार को गिरफ्तारी की सूचना दे दी थी. राज्य सरकार ने बुधवार देर रात ही सस्पेंशन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी और गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई. आय से अधिक संपत्ति और मनी लांड्रिंग के मामले में पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया गया था. पूजा सिंघल अभी ईडी के रिमांड पर हैं.
आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को सरकार ने किया निलंबित, हमारी ख़बर पर लगी मुहर

Recent Comments