रांची (RANCHI) : ईडी के द्वारा गिरफ्तार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से पूछताछ जारी है. वह ईडी की गिरफ्त में हैं. इधर पूजा सिंघल से पूछताछ के बाद ईडी ने सरावगी बिल्डर्स के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी.
      प्रवर्तन निदेशालय ने पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार से पूछताछ की थी. उसके बाद पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पूछताछ की. फिर पूजा सिंघल से पूछताछ की गई. पूछताछ की कड़ियों को जोड़ते हुए ईडी सरावगी बिल्डर्स तक पहुंची है.
       बताया जा रहा है कि पूजा सिंघल के सरावगी परिवार से अच्छे संबंध रहे हैं. पल्स हॉस्पिटल उसी के द्वारा बेची गई जमीन पर बना है. इस छापामारी में ED के 18 कर्मचारी और अधिकारी लगे हैं. ईडी की इस कार्रवाई में क्या कुछ मिलता है यह फिलहाल ज्ञात नहीं है. पर यह स्पष्ट है कि पूछताछ और छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेज बड़ा आधार हैं.