रांची (RANCHI) : आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के घर से बरामद 19 करोड़ रुपए में कई करेंसी नकली पाई गई है. पैसों की जांच के लिए ED ने पंजाब नेशनल बैंक को जिम्मेदारी दी थी. बैंक की जांच के दौरान ही यह बात सामने आई कि भारी मात्रा में करेंसी नकली है. नकली नोट मिलने के बाद मामले को अलग मोड़ मिलने की आशंका है. आय से अधिक संपत्ति मामले पर ईडी की कार्रवाई चल रही है. जाली नोट मिलने के बाद जांच का दायरा बढ़ जाएगा.
बता दें कि पूजा सिंघल और उनसे जुड़े कई करीबियों के 25 ठिकाने पर 6 मई को ED की ओर से छापेमारी की थी. झारखंड के रांची, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर व दिल्ली एनसीआर में की गई छापेमारी 19.31 करोड़ रुपये और 300 करोड़ के दस्तावेज जब्त किये गये थे.

Recent Comments