रांची (RANCHI) : भारत निर्वाचन आयोग के नए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार नियुक्त किए गए हैं. वे 15 मई को नया प्रभार ग्रहण करेंगे. राजीव कुमार 1984 बैच के आईएएस हैं. भारत सरकार ने उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है.
राजीव कुमार भारत निर्वाचन आयोग में आयुक्त के पद पर हैं. 15 मई से वे मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में काम करेंगे. बिहार और झारखंड में विभिन्न पदों पर काम किया है. राजीव कुमार संयुक्त बिहार में रांची के उपायुक्त भी रह चुके हैं. राजीव कुमार फरवरी 2020 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से रिटायर हुए थे. 1 सितंबर 2020 को उन्हें चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था.
भारत निर्वाचन आयोग के नए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, रांची से है यह नाता

Recent Comments