रांची (RANCHI) : निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की तबियत रिमांड में बिगड़ गई. इसकारण रात में भी ईडी कार्यालय में ही पूजा सिंघल को रखा गया है. दरअसल गुरुवार को पूछताछ के दौरान ईडी का तेवर कड़ा रहा. ईडी के तीखे सवालों से पूजा सिंघल का बीपी बढ़ गया. पूछताछ के दौरान तबियत बिगड़ने पर तैनात मेडिकल टीम ने जब पूजा सिंघल की जांच की तो उनका ब्लड प्रेशर कई बार अनियमित पाया गया. सुबह करीब दस बजे जब होटवार जेल से पूजा सिंघल को ईडी ऑफिस लाया गया, तब उनका ब्लड प्रेशर 150/110 था. लेकिन जैसे जैसे सवालों का दायरा बढ़ता गया, उनकी तबियत बिगड़ती गई. बेचैनी और घबराहट के लक्षण दिखें. गुरुवार रात 8:30 बजे डॉक्टरों ने उनका बीपी नापा तो उनका ब्लड प्रेशर 172/110 था. यह सामान्य स्तर से बहुत अधिक है. इस कारण रात से ही  सदर अस्पताल की  मेडिकल टीम की देख रेख में है. 

पूजा सिंघल की नियमित जांच कर रहे  डॉक्टर आर के जयसवाल ने शुक्रवार को द न्यूज पोस्ट को बताया कि इमर्जेंसी की सूचना पर तेजी से पहुंचा, पर जांच के बाद सब कुछ नियमित पाया. पल्स रेट, बीपी, थायराइड सब नॉर्मल है.  बकौल डॉ जयसवाल, खाना भी नियमित खा रही हैं. बेहोशी की बात पूछने पर डॉक्टर ने कहा कि नींद नहीं पूरी हो रही, संभवत: इस कारण गिर जाती होंगी जिसे बेहोशी समझ लिया जाता होगा.