रांची (RANCHI) : रांची में बना आलीशान पल्स अस्पताल नगर निगम से बिना नक्शा पास कराए ही बना दिया गया. पल्स अस्पताल की जमीन तीन करोड़ रुपये से अधिक में सरावगी बिल्डर्स ने अभिषेक झा और उनकी मां के नाम पर जमीन बेची थी. जमीन भूईंहरी थी. गौरतलब है कि भुईंहरी जमीन की खरीद बिक्री नहीं हो सकती. लेकिन सरावगी बिल्डर्स ने अवैध तरीके से जमीन अपने नाम कराई. नगर निगम से उस पर अपार्टमेंट बनाने के लिए नक्शा भी पास करा लिया.
लेकिन उस जमीन पर अभिषेक झा और उनकी माँ के द्वारा पांच सितारे होटल से भी बड़ा अस्पताल बना दिया गया. जो नगर निगम रोड पर अवैध समोसे का ठेला लगाने वाले पर भी कार्रवाई करती है, जाने कैसे हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. हालांकि इस मामले में पहले भी सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर जांच की गई. मगर रिपोर्ट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. पूजा सिंघल केस के सुखिर्यों में आने के बाद फिर से जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई और संबंधित जमीन की फाइल खंगाली ताकि पल्स अस्पताल को लेकर कोई उचित कार्रवाई कर सके.

Recent Comments