धनबाद (DHANBAD) : धनबाद नगर निगम में गुरुवार से टैक्स भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है.  तरह -तरह की छूट की घोषणा कर करदाताओं को लुभाने की कोशिश की गई है. अभी नगर निगम ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों के आधार पर टैक्स भुगतान लेने की व्यवस्था की है. गुरुवार से काउंटर खुलने के बाद लगातार काउंटर पर भीड़ देखी जा रही है. लोगों को परेशानी भी है जिसके कारण लोग डिमांड कर रहे हैं कि और काउंटर खोले जाएं. वहीं 30 जून तक होल्डिंग टैक्स जमा करने पर विशेष छूट की घोषणा की गई है. 

कई वर्गों में विशेष छूट

नई नियमावली में महिला, बुजुर्ग, दिव्यांग, थर्ड जेंडर,  सेना से जुड़े लोगों को टैक्स में 5% विशेष छूट दी गई है. अगर महिला, बुजुर्ग, दिव्यांग ,थर्ड जेंडर, सेना से जुड़े लोग काउंटर पर टैक्स जमा करते हैं तो उन्हें ढाई प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स में छूट की घोषणा की गई है. अगर ऑनलाइन जमा करते हैं तो उन्हें 2:50  की जगह 5% अतिरिक्त छूट यानी 15% की छूट मिलेगी. 

भुगतान प्रक्रिया के लिए अधिक काउन्टर

लोग बकाया कर के भुगतान को जल्द से जल्द करने के लिए घंटों लाइन में खड़े रह रहे हैं. भुगतान जमा करने वालों का कहना है कि और अधिक काउंटर होने चाहिए ताकि भुगतान की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी हो सके. इस संबंध में नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने कहा कि कर भुगतान की प्रक्रिया शहरी और ग्रामीण सड़कों के आधार पर शुरू की गई है. उन्होंने करदाताओं से अपील की है कि सरकार द्वारा घोषित छूट का लाभ लें और कर का भुगतान करे.

 

रिपोर्ट: शाम्भवी सिंह/प्रकाश महतो, धनबाद