रांची (RANCHI) : रांची में शुक्रवार को फिर एक स्कूल बस में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि थोड़ी देर के लिए सड़क पर अफरा तफरी मच गई. बस में आग इतनी तेजी से फैली कि ड्राइवर और खलासी दोनो को बस से कूदना पड़ गया. हालांकि गनीमत यह थी कि स्कूल बस में कोई बच्चा नहीं था. टेंडर हर्ट स्कूल की इस बस में आग लगने से एक बड़ा हादसा हो सकता था, पर चूंकि कटहल मोड़ बस का अंतिम स्टॉपेज था, इसलिए इसमें सवार बच्चे उतर चुके थे.
जल कर राख हुई बस
जानकारी के मुताबिक आग बस के पीछे वाले टायर के पास लगी. इससे पहले कि दमकल के वाहन मौके पर पहुंच पाते, आग ने पूरी बस अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई. बस के ड्राइवर ने बताया कि बस के पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा. इससे पहले कि वे कुछ समझते, आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया.
महीने भर में दूसरी बार लगी स्कूल बस में आग
बता दें कि 20 अप्रैल को लालपुर इलाके में भी एक स्कूल बस में अचानक आग लग गयी थी. तब भी बच्चे के सवार नहीं होने से बड़ी घटना होते होते टल गई थी. हालांकि इसके बाद परिवहन विभाग की ओर से बसों की जांच की प्रक्रिया हुई थी. पर एक बार फिर आग लगने से विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, जो हमारे बच्चों की जान पर भारी पड़ते दिख रही.

Recent Comments