रांची (RANCHI) : निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के मामले में  ईडी की  कार्रवाई लगातार सातवें दिन जारी है. सीए सुमन कुमार अब ईडी अफसर के सवालों पर टूटने लगे हैं और कई नाम उनके हवाले सामने आ रहे हैं.  सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को  सुमन कुमार ने भ्रष्टाचार मामले में कई रसूखदारों के राज खोले हैं. हालांकि ईडी की तरफ से इस बाबत अधिकारिक सूचना अभी नहीं दी गई है.

तीन जिलों के जिला खनन पदाधिकारी को भी  समन जारी

 निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की तबीयत नासाज होने के कारण शुक्रवार को उनसे पूछताछ नहीं हो सकी है. आज तीन जिलों के जिला खनन पदाधिकारी को भी ईडी ने समन जारी किया है. पलामू, दुमका और साहेबगंज के खनन पदाधिकारी को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया जाएगा.