दुमका (DUMKA) : प्रजातंत्र का अस्तित्व ही चुनाव से है. चुनाव को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में दुमका के 4 प्रखंडों में शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है. जिले के शिकारीपाड़ा, रामगढ़, काठीकुंड और गोपी कंदर प्रखंड में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. चुनाव को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था काफी मुकम्मल की गई है. सुबह से ही मतदाता घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर पहुंच चुके हैं और कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मतदान को लेकर मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है.
महिला मतदाताओं का उत्साह परवान पर
झारखंड पंचायत चुनाव में इस बार आधी आबादी की उम्मीदवारी पुरजोर है. शनिवार को दुमका के जिन चार प्रखंडों पर गांव की सरकार चुनी जा रही है, वहां मतदाताओं की संख्या में भी महिलाओं की संख्या ही अधिक है. शिकारीपाड़ा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय गमरा में भी सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतार नजर आ रही है. सुबह का समय खास कर ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के लिए बहुत व्यस्तता का रहता है. बावजूद इसके सुबह से ही महिलाएं मतदान केंद्रों में मताधिकार के प्रयोग के लिए तैनात हैं.
बुजुर्ग महिला की पसंद वह जो रखे परिवार का ख्याल
मतदान के लिए अपनी पारी का इंतजार कर रही एक बुजुर्ग महिला से जब द न्यूज पोस्ट ने सवाल पूछा कि इतनी सुबह कैसे फुर्सत पा ली, तो उन्होंने कहा कि मैं वोट देने आयी हूं. ऐसा मुखिया चुनना है जो हमारी समस्याओं का समाधान करे. मेरे परिवार के लोगों के साथ समाज का हित देखे.
बासी रोटी खा कर आए बच्चे ने कहा, घर जा कर मां बनाएंगी बढ़िया खाना
बड़ी संख्या में महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ मतदान केंद्र पर नजर आईं. किसी की गोद में बच्चा तो किसी के पल्लू को पकड़ कर साथ खड़ा बच्चा. लोकतंत्र के महापर्व में शरीक मां को देख कर बच्चों में भी अलग उत्साह था. एक बच्चे ने कहा, आज बासी रोटी खा कर आया हूं. मां वोट देगी, फिर घर में बढ़ियां खाना बनेगा.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
Recent Comments