चाईबासा(CHAIBASA) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी सिंहभूम जिले के चार प्रखंडो में शनिवार को निर्धारित समय पर मतदाताओं की भीड़ लगने लगी और गांव की सरकार चुनने को लेकर मतदाताओं में मतदान करने का उत्साह भी देखा गया.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिला प्रशासन और पुलिस प्रबंधन द्वारा मतदान कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतेजाम को देखने को मिला. इधर प्रथम चरण में हो रहे मतदान कार्य और शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम से पल-पल की खबर लेनें में जुटे हुए हैं.
पश्चिमी सिंहभूम जिला के प्रथम चरण के तहत चार प्रखंड बंदगांव(174), चक्रधरपुर(282), सोनुआ(153), गोइलकेरा(153) के कुल 762 मतदान केंद्रों पर प्रातः 7:00 बजे से वोटिंग प्रारंभ हो गई.मतदाता धुप से बचने के लिए भी सुबह सुबह अपने अपने बूथों पर मतदान करने के लिए कतारबद्ध खड़े रहे.
इन प्रखंडों में अब तक का वोट प्रतिशत पूर्वाह्न 9:00 बजे तक
बंदगांव- 11%, चक्रधरपुर- 4.5% , सोनुआ- 8.0%, गोइलकेरा- 7.0%
रिपोर्ट : संदीप कुमार, गुवा, चाईबासा

Recent Comments