रांची(RANCHI) : झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. मतदान के पहले मुख्यमंत्री ने भी गांव की सरकार बनाने को लेकर लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है. बता दें कि राज्य में  कुल 52 लाख 22 हज़ार 815 मतदाता  14057 मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग करेंगे. प्रथम चरण में  पंचायत समिति सदस्य 1405, ग्राम पंचायत  मुखिया 1127,  वार्ड सदस्य  और 14079,जिला परिषद के 146पदों के लिए वोटिंग चल रही है. राज्य के 21 जिलों के 72 प्रखंडों के1127 पंचायतों में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो रहा हैमतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम के तीन बजे तक मत डाले जाएंगे. 

सुरक्षा चाक-चौबंद

 मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतेजाम हैं. कई संवेदनशील बूथों पर CrpF  की भी तैनाती की गई है. राजधानी रांची के 4 प्रखंडों में भी पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान शांतिपूर्ण शुरू हो गया है. रांची के राहे , तमाड़ , सोनाहातु और बुंडू प्रखंड में मतदान शुरू है.कड़ी धूप के बावजूद लोगों में उत्साह की कोई कमी नहीं