रांची (RANCHI) : ईडी रिमांड के तीसरे दिन भी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल से पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान शनिवार को भी  सदर अस्पताल के चिकित्सक ने निलंबित आईएएस का रूटीन चेकअप किया. बता दें कि शुक्रवार को आईएएस पूजा सिंघल की तबियत खराब हुई थी. जिस कारण उनसे पूछताछ नहीं हो सकी थी. शनिवार को फिर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार के स्वास्थ्य की जांच की. इसमें चिकित्सक ने बताया कि दोनों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है.