धनबाद (DHANBAD) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव '2022 के प्रथम चरण में तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में शनिवार को सुबह 7 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है. सुबह 9:00 बजे तक तोपचांची में 15 प्रतिशत, टुंडी में 18 प्रतिशत व पूर्वी टुंडी में 19 प्रतिशत मतदान हुआ है. बता दें कि तीनो प्रखंड  उग्रवाद प्रभावित इलाके हैं. महिलाओं में अधिक उत्साह देखा जा रहा है.  

निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देशानुसार क्लस्टर से पोलिंग पार्टियां मतदान से कुछ घंटे पूर्व ही अपने-अपने बूथों पर पहुंच गई और मतदान को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अपील पर मतदाताओं में वोटिंग करने के लिए भारी उत्साह देखने को मिला, बूथों पर सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतारबद्ध होकर खड़े हैं. 

 प्रथम चरण में शनिवार को तोपचांची में 326, टुंडी में 203 और पूर्वी टुंडी में 112 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है.  तोपचांची में 63339 पुरुष, 57218 महिला व तीन थर्ड जेंडर, टुंडी में 36060 पुरुष व 33378 महिला तथा पूर्वी टुंडी में 20524 पुरुष व 19685 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.