जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण के तहत जमशेदपुर के चार प्रखंडों घाटशिला, मुसाबनी डुमरिया और गुड़ाबांदा में सुबह से मतदान का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. जिले के वरीय पदाधिकारी नज़र रखे हुए हैं. कुछ इलाके नक्सल प्रभावित होने की वजह से जिला पुलिस ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है. सहयोग के लिए पुलिस बलों की तैनाती की गई है. गुड़ाबांदा में मतदाताओं का उत्साह देखते बन रहा है. अब तक यहां मतदान का प्रतिशत सबसे ज्यादा है.
वहीं पश्चिम सिंहभूम के बंदगांव, चक्रधरपुर, सोनुआ और गोईलकेरा प्रखंड में भी सुबह से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कार्य चल रहा है.इन प्रखंडों में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर आने के लिए प्रशासन की तरफ से काफी सहयोग किया जा रहा है ताकि लोकतंत्र के पर्व में प्रत्येक मतदाता की भागेदारी सुनिश्चित की जा सके.

Recent Comments