बोकारो (BOKARO) : राज्य भर में आज पंचायत चुनाव के पहले चरण को लेकर वोटिंग जारी है. मगर, बोकारो जिले के गोमिया के साड़म पश्चिमी पंचायत में मतदान केंद्र को लेकर लोग आक्रोशित हैं. दरअसल, पंचायत स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को ही मतदान केंद्र बना दिया गया है. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला. इस संबंध में ग्रामीणों ने सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को हम ग्रामीणों के स्वास्थ्य से कोई सरोकार नहीं है. सरकार ने बड़ी लापरवाही बरतते हुए इस स्वास्थ्य केंद्र को मतदान केंद्र बना दिया है.
30 हजार की आबादी इस अपटाल भरोसे
ग्रामीणों ने कहा कि आसपास के कई पंचायतों के लगभग तीस हजार की आबादी इस स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज कराने आती है. इसके बावजूद भी सरकार ने अनदेखी की है. उन्होंने कहा कि अचानक किसी की तबियत खराब हो जाये, या किसी के साथ आकस्मिक दुर्घटना हो जाये तो उन्हें अपना इलाज कराने के लिए लगभग पांच किलोमीटर की दूर जाना पड़ेगा. अगर यहां मतदान केंद्र नही होता तो वे अपना प्राथमिक उपचार इसी अस्पताल में करवाते.
रिपोर्ट : संजय कुमार, गोमिया (बोकारो)

Recent Comments