देवघर (DEOGHAR) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है. देवघर जिला के तीन प्रखंड देवघर,देवीपुर और मोहनपुर में पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गया है जो दोपहर बाद 3 बजे तक चलेगा. सुबह 11 बजे की बात करें तो देवघर में - 42.00%, देवीपुर में 41.59% और मोहनपुर में 42.53% मतदान हुआ. बता दें कि जिला के तीनों प्रखंड में कुल 848 बूथ बनाएं गए हैं जहां 3 लाख 7 हज़ार 495 मतदाता इनमे 1 लाख 62 हज़ार210 पुरूष और 1 लाख 45 हज़ार285 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए 848 मतदान दल और 158 सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर

Recent Comments