सिमडेगा (SIMDEGA) : लोकतंत्र के पर्व पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति मुखिया वार्ड का मतदान शनिवार को सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक कुल 38.04 प्रतिशत मतदान किया गया.

बुजुर्गों और विकलांगों ने किया वोट

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जिले के पाकरटांड़ में 47.80%, कुरडेग में 41.00%, केरसई में 32.25% और बोलबा में 31.10% के साथ कुल मतदान 38.04 मतदान हुआ. वही लोकतंत्र के महत्व को जितना युवाओं व अन्य वर्गों ने समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं बुजुर्गों और विकलांगों ने भी मतदान करने के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. मतदान शुरू होने से पूर्व तमाम बूथों पर सहारा लेकर पहुंचे बुजुर्ग और दिव्यांगों ने अपनी बारी का घंटों इंतजार किया. वहीं चुनाव में भागीदारी करने वाले बुजुर्गों ने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में मेरा भी एक वोट गांव की तकदीर बदलेगी. साथ ही कहा कि बुजुर्गों की जिम्मेदारी युवाओं से अधिक है क्योंकि लोकतंत्र के मजबूती का रास्ता गांवों से ही निकलता है.

सिमडेगा के विधायक ने पत्नी संग किया मतदान

सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा ने अपनी पत्नी के साथ अपने पैतृक गाँव पाकर टांड़ प्रखण्ड के सोगड़ा गाँव के बूथ नंबर 54 पर मतदान किया. वहीं सुबह 9:00 बजे तक बेहद शांति से शुरू हुआ चुनाव दोपहर के बाद अपने रंग पर आ गया. चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग सौ वर्ष तक के बुजुर्गों ने कर अपना उत्साह दिखाया.

 

रिपोर्ट : अमित रंजन, सिमडेगा