रांची (RANCHI) : निलंबित आईएएस पूजा सिंघल मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में जांच का दायरा भी बढ़ता ही जा रहा है. मनरेगा घोटाले से शुरू हुई जांच अब अवैध खनन तक पहुंच गयी है. ईडी कार्यालय में लगातर आईएएस पूजा सिंघल ,अभिषेक झा और CA सुमन कुमार से पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान कई राज सामने आ रहे हैं. वहीं महाघोटाले में शरीक कई रसूखदारों के नाम भी रोज खुल रहे.

यहां भी खुलना था आलीशान अस्पताल

पूजा सिंघल और अभिषेक झा समेत अन्य लोग मिलकर जमशेदपुर और धनबाद में अस्पताल खोलने की योजना चल रही थी. सूत्रों की माने तो इन अस्पताल खोलने में दो सौ करोड़ से अधिक राशि खर्च होनी थी. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. बता दें कि रांची में बगैर नक्शा पास किए भूईंहरी जमीन पर पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा का बनाया आलीशान अस्पताल अभी ईडी के जांच के घेरे में है. 6 मई से इस अस्पताल के दस्तावेज लगातार खंगाले जा रहे हैं.