रांची (RANCHI) : भाजपा ने पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत चतरा जिले की सीमा पंचायत के पांच बूथ पर पोलिंग एजेंट को भगाने का आरोप लगाया है. भाजपा ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि उपायुक्त की यह कार्रवाई गलत है. चुनाव को प्रभावित करने जैसा है. इस बार राज्य निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए और उपायुक्त पर कार्रवाई करनी चाहिए.

Recent Comments