चाईबासा (CHAIBASA) : चाईबासा जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के बाईपी पंचायत के तीन बूथों को शिफ्ट करने पर  ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. जिसके कारण शनिवार सुबह मतदान शुरू होने के बाद से एक भी वोट नहीं पड़ा है और समाचार लिखे जाने तक मतदान केंद्र खाली पड़ा है.

ग्रामीणों ने किया बूथ शिफ्ट करने का विरोध

चक्रधरपुर प्रखंड के बाईपी पंचायत के ईचाकुटी मैदान के बूथ संख्या 278 ,279, 280 मतदान केंद्र बदल कर ईचा कुट्टी मैदान में टेंट लगाकर मतदान केंद्र बनाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि मतदान केंद्र बदले जाने के कारण 8 से 15 किलोमीटर की दूरी हो गयी है. ऐसे में ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बूथ बदले जाने की जानकारी प्रशासन ने नहीं दी जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.

अन्य क्षेत्रों में हो रहे मतदान

वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के पहले चरण के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल में के 4 प्रखंड में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. पहले चरण में चक्रधरपुर के 282, सोनुवा के 153, गोइलकेरा के 153 और बंदगांव प्रखंड के 174 मातदान केन्द्र में कुल 2,74,471 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.चारों प्रखंडों में समाचार लिखे जाने तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है.

 

रिपोर्ट: राजेश्वर पांडे, चक्रधरपुर/चाईबासा