चतरा (CHATRA) : झारखंड पंचायत चुनाव के दौरान चतरा जिले से लगातार दूसरे दिन लोकतंत्र से प्रेम की अद्भुत दास्तां सामने आयी. कल हमने मनोज उरांव की कहानी आपको बतायी थी, जो चलने फिरने पर असमर्थ होने के बावजूद पत्नी के कंधों पर सवार हो कर मतदान ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करने कार्यस्थल पहुंचा था. आज यानि 14 मई को हमारे सामने  70 वर्षीय एक ऐसी महिला जयमंती देवी की तस्वीर आयी है जो बेड से उठने तक की काबिल नहीं, पर एंबुलेंस में लेट कर मताधिकार के प्रयोग के लिए मतदान केंद्र पहुंचीं. मामला सदर प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कमात मतदान केंद्र संख्या 200 का है.

निजी एंबुलेंस करके लाए परिजन

जानकारी के मुताबिक महिला इन दिनों हजारीबाग में रह रही हैं और वहीं एक अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा है. जैसे ही पंचायत चुनाव की जानकारी उन्हें हुई, परिजनों से वोट डालने ले जाने की जिद करने लगीं.  जब किसी तरह नहीं मानीं तो परिजनो ने एक निजी एंबुलेंस की सेवा लेकर उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाया. यहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार बनाने में अपनी मर्जी पर मुहर लगा दी. लोकतंत्र के महापर्व पर एंबुलेंस पर चढ़ कर आयी जयमंती देवी को देख जहां दूसरे मतदाता दंग रह गए, वहीं मतदान कर्मी और सुरक्षा कर्मियों ने भी उनके जज्बे को सलाम किया.