रांची(RANCHI): ED लगातार IAS पूजा सिंघल को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.जिसमें कई खुलासे सामने आरहे है.पूजा सिंघल ,अभिषेक झा और CA सुमन कुमार के अब बैंक खातों को ed ने फ्रिज करने का निर्देश बैंकों को दिया है.

पूजा सिंघल को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था.जिसके बाद लगातर तीसरे दिन भी आईएएस पूजा सिंघल ,अभिषेक झा और CA सुमन कुमार से पूछताछ जारी है.ईडी अब तीनो से कड़े सवाल पूछ रहा है.जिसका जवाब देने में तीनों के पसीने छूट रहे है.

ईडी पल्स अस्पताल पर भी कार्रवाई कर सकती है.वहीं पल्स अस्पताल के मालिक अभिषेक झा को भी सोमवार तक ईडी गिरफ्तार कर सकती है.