पलामू (PALAMU) : शादी में शरीक हो कर लौट रही बारातन वीनगर- जपला नहर रोड पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अकौनी गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर पास के नहर पुल में गिर गई. कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 की हालत गंभीर है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी अस्पताल भेजा गया है. मृतकों में सारे लोग छतरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. छतरपुर से ही बरात बिहार के नवीनगर थाना के मांगी बाघी गांव गई थी.
इनकी हुई मौत
मृतकों में छतरपुर के खाटिन निवासी सुनील कुमार के पुत्र रंजीत कुमार, खजुरी निवासी चंदीप राम के पुत्र अभय कुमार, सड़मा के उपेंद्र चंद्रवंशी के पुत्र अक्षय कुमार एवं छतरपुर के प्रदीप गुप्ता के पुत्र शुभम कुमार व संजय चंद्रवंशी के पुत्र बबलू कुमार शामिल हैं.
मुश्किल से निकले गाड़ी में फंसे शव
जानकारी के अनुसार बिहार के नबीनगर के बाघी गांव में बारात में शामिल होने के बाद सारे लोग एक कार से लौट रहे थे. रविवार की सुबह करीब 4 बजे के यह दुर्घटना हुई. मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोगों को यूपी के वाराणसी बीएचयू अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है. घटना के बाद अकौनी गांव के लोगों ने किसी तरह वाहन में फंसे मृतकों के शव को बाहर निकाला, वहीं घायलों को इलाज के लिए भेजा. इस घटना के बाद से छतरपुर के खाटीन औऱ सड़मा इलाके में शोक की लहर है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
रिपोर्ट : ज़फर हुसैन, पलामू
Recent Comments