रांची(RANCHI): सीएम हेमन्त सोरेन के काफी करीबी रहे झामुमो  पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल को ईडी ने पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया है. रवि केजरीवाल 2019 विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी और हेमंत सोरेन के सारे वित्तीय लेन-देन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था, लेकिन चुनाव के बाद अप्रत्याशित रूप से रवि केजरीवाल को साइड लाइन कर दिया गया था. अब ईडी द्वारा रवि केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद सोरेन परिवार के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है.  बता दें कि ED द्वारा आईएएस पूजा सिंघल से पूछताछ का आज चौथा दिन है. वहीं उनके ca सुमन कुमार से आज 7वां दिन पूछताछ चल रही है. 

रिपोर्ट - समीर हुसैन, संवाददाता, रांची