जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - टाटानगर रेलवे पार्किंग ठेकेदारों की गुंडागर्दी एक बार फिर से सामने आई है. जहां यात्री को ड्रॉप करने गए सोनारी कपाली बस्ती के ऑटो चालक मुकुल सिंह को ड्रॉपिंग का किराया नहीं देने पर पार्किंग ठेकेदारों ने उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीयों ने घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया. जहां घायल ऑटो चालक का इलाज चल रहा है.
घटना की निंदा
मामले की जानकारी देते हुए चालक ने बताया कि पार्किंग ठेकेदारों द्वारा ड्रॉपिंग के एवज में जबरन पैसे की मांग की जाती है. वहीं पैसे नहीं देने पर उन्हें मारा-पीटा जाता है. इसकी जानकारी ऑटो चालक संघ के नेता संतोष मंडल को मिलते ही वह एमजीएम अस्पताल पहुंचे और घायल ऑटो चालक का हाल जाना. उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए शहर के सभी ऑटो चालकों से एकजुट होने की बात कही. उन्होंने जिला प्रशासन और रेल प्रशासन से वैसे ठेकेदारों का टेंडर रद्द करने की मांग की जो पार्किंग के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं. उन्होंने जल्द ही एसएसपी से मिलकर पार्किंग ठेकेदारों के खिलाफ करवाई करने संबंधी मांग पत्र सौंपने की बात कही है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments