देवघर(DEOGHAR): दो वर्ष के बाद इसबार श्रावणी मेला लगने की संभावना है. इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है. रविवार को सिविल सर्जन डॉ सी के शाही और रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष जितेश राजपाल ने अपने पदाधिकारी के साथ पुराना सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस क्रम में अस्पताल के भवन,कमरा और परिसर स्थित ब्लड बैंक का जायजा लिया. श्रावणी मेला के दौरान या आम दिनों में भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो इसपर स्वास्थ्य विभाग और रेड क्रॉस सोसाइटी के बीच कई विषयों पर चर्चा की गई.
श्रद्धालुओं को मिलेगी ये सारी सुविधा
बता दें कि ब्लड बैंक से जरूरतमंदों को सुलभ ब्लड उपलब्ध हो इसके लिए रेड क्रॉस द्वारा स्वास्थ्य विभाग से हेल्पडेस्क की मांग की गई है. सिविल सर्जन ने बताया कि ब्लड की उपलब्धता की जानकारी देने के लिए एक हेल्पडेस्क बनाया जाएगा. जिसका संचालन का जिम्मा रेड क्रॉस द्वारा किया जाएगा. वहीं पुराना सदर अस्पताल में श्रावणी मेला के दौरान 50 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाया जाएगा. जहां जरूरतमंद श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं दूसरी तरफ ब्लड की उपलब्धता और जानकारी अब आसानी से ऑनलाइन मिल सकेगी. रेड क्रॉस द्वारा app के माध्यम से जानकारी उपलब्ध की ओर कार्य किया जा रहा है. श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने कमर कस ली है. गौरतलब है कि मासव्यापी श्रावणी मेला के दौरान लाखों लाख की संख्या में देश विदेश से श्रद्धालु बाबाधाम पहुंचते हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments