जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद साथियों ने इलाज के लिए मजदूर को  एएमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मानगो के रहने वाले धर्मवीर कुमार आज शाम आए आंधी तूफान बारिश के दौरान बिजली की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई. वह मजदूरी करने के लिए लोयोला स्कूल के पीछे गए थे जहां छत पर सामान चढ़ाने के दौरान आसमानी ठनका की चपेट में वे आ गए.साथियों ने तत्काल उन्हें एएमजीएम पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

परिजनों में शोक 

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दी. बता दें कि धर्मवीर के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं.उनकी पत्नी पुष्पा देवी का रो रो कर बुरा हाल है. सूचना पर एमजीएम पहुंचे विकास सिंह ने कहा कि वे लोग मुआवज़े के लिए  बिल्डर पर दबाव बनाएंगे.

रिपोर्ट : अन्नी अमृता ब्यूरो हेड/रंजीत ओझा, जमशेदपुर