लोहरदगा(LOHARDAGA): लोहरदगा के रेलवे स्टेशन के पास हन्ना क्लीनिक के समीप सरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया. इससे प्रेमिका घायल हो गई. बाद में प्रेमी ने अपने गर्दन पर भी चाकू से वार कर खुद को भी घायल कर लिया. दरअसल, ईटकी निवासी किशून बैठा के 22 वर्षीय पुत्र शुभम बैठा ने बोकारो की स्वर्गीय महावीर उरांव की बेटी 25 वर्षीय अनुश्री लाकड़ा से शादी के लिए पूछा. जब लड़की ने शादी से मना कर दिया तो लड़के ने लड़की के गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया और फिर अपने आप पर भी चाकू से हमला कर लिया, जिसके बाद दोनों घायल होकर रोड पर गिर गए. इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों और लड़की के परिवार वालों ने एंबुलेंस से दोनों को लोहरदगा सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को सदर अस्पताल में एडमिट कर लिया.
फेसबुक के जरिए हुई थी जान-पहचान
बता दें कि दोनों फेसबुक के जरिए डेढ़ साल पहले मिले थे. इसके बाद बात आगे बढ़ी. फिर दोनों मिलने लगे और लड़के द्वारा शादी का ऑफर दिया गया. परंतु लड़की ने शादी करने से साफ मना कर दिया. इसके बाद प्रेमी लड़के ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और खुद भी अपने आप को चाकू मार ली और घायल हो गया. फिलहाल, दोनों सदर अस्पताल में एडमिट हैं और दोनों को खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments