रांची (RANCHI) : झारखंड की निलंबित  IAS पूजा सिंघल व सीए सुमन कुमार की रिमांड सोमवार को पूरी हो रही है. आज दोनों की पेशी अदालत में होगी. ऐसा माना जा रहा है कि ईडी की टीम रिमांड अवधि को बढ़ाने की कोशिश करेगी. मेडिकल टीम ने आज फिर दोनों का हेल्थ चेकअप किया है. पूजा सिंघल की बीपी 90/70 और सुमन कुमार का 130/90 है.

ईडी आज इनसे उगलवाएगी राज

  प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की जांच के तहत सोमवार को साहिबगंज के जिला खान पदाधिकारी विभूति कुमार, दुमका के जिला खान पदाधिकारी कृष्णचंद्र किस्कू, और पलामू के जिला खान पदाधिकारी आनंद कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया है. इनके साथ भी ईडी की टीम पूछताछ करेगी.

सियासी गलियारों में किन-किन पर गिरेगी गाज

गौरतलब है कि ईडी की जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है. मनरेगा घोटाले से शुरू हुई जांच  अब खनन विभाग की तरफ भी धीरे धीरे बढ़ने लगी है. इसी के तहत आज राज्य के 3 जिले पलामू, साहिबगंज और दुमका के खनन अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी. घोटाले की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, इसके इसके शक के दायरे में राजनेता और दूसरे रसूखदार भी आ रहे. इस कारण राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच रहा.